Photographer attacked at a wedding ceremony in Gwalior | ग्वालियर में शादी समारोह में फोटोग्राफर पर हमला: चार युवकों ने डंडों से पीटा, पैर तोड़ा; पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया – Gwalior News

शिवम को डंडों और लात-घूंसों से पीटा गया।
ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान फोटोग्राफर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 15 मई की रात करीब 12:30 बजे की है। समाधिया कालोनी निवासी 22 वर्षीय शिवम गोयल श्री राम गार्डन में फोटो खींचने गया था।
.
फोटो खींचने को लेकर निखिल गोयल, सोनू गोयल, अभिषेक कुशवाहा और शिवम कुशवाहा से विवाद हो गया। आरोपियों ने शिवम को डंडों और लात-घूंसों से पीटा। उन्होंने उसका पैर तोड़ दिया और सिर समेत पूरे शरीर पर गंभीर चोटें पहुंचाईं।
जब शिवम के साथी उसे बचाने आए, तो आरोपियों ने उन्हें भी गाली-गलौज कर पीटा। घायल फोटोग्राफर को उसके साथी अस्पताल ले गए। परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट का वीडियो मंगलवार शाम को सामने आया है।
Source link