Leader of Opposition Singhar raised questions in Indore | ‘खाद संकट आने वाला,सरकार नहीं दे रही ध्यान’: इंदौर में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा- प्रदेश में ब्रांडिंग के लिए करोड़ों रुपए हो रहे खर्च – Indore News

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंगलवार को इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
कैबिनेट मीटिंग के बाद इंदौर के प्रेस क्लब में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के मामले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ सरकार ने जो तीन सदस्यीय SIT गठित की है, उसकी निष्पक्षता
.
जिन अफसरों ने पहले विजय शाह के अधीन काम किया, वही अब उनकी जांच करेंगे। क्या ये जांच है या बचाव अभियान? क्या सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट देने के नाम पर सरकार आंख मिचौली खेल रही है? या फिर SIT की निष्पक्षता सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है?
उमंग सिंघार ने कहा-
प्रदेश में अब यूरिया संकट आने वाला है। प्रदेश सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है। सरकार ब्रांडिंग के करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। यह जनता की गाड़ी कमाई का पैसा है। भोपाल में ग्लोबल समिट के नाम पर गरीबों के घर उजाड़ दिए, इससे कितना निवेश आया यह बताना चाहिए।
यह झूठे सपने दिखाने वाली पार्टी नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ग्लोबल समिट के नाम से फर्जी बिल लगा दिए गए। यह सरकार गंभीर विषयों पर चुप्पी साध लेती है। हम सरकार को जगाने का काम करते हैं। हर गलती पर उसका ध्यान दिलवा रहे हैं।
वे एक और राष्टभक्ति की बात करते हैं लेकिन सेना को गलत बोलने वाले अपने ही मंत्री से इस्तीफा नहीं ले पाए। तुर्किये की कंपनी को मेट्रो का ठेका देते हैं। सिंघार ने यह भी कहा कि अखंड भारत का नक्शा दिखाने और फिर युद्ध विराम कर लेते है। यह झूठे सपने दिखाने वाली पार्टी है।
Source link