The student council demanded the removal of the principal in the scholarship scam | छात्रवृत्ति घोटाले में विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को हटाने की मांग की – Sagar News

.
शासकीय महाविद्यालय में हुए छात्रवृत्ति घोटाले व भ्रष्टाचार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में नगर में आर्यन रावत के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लेख है कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। महाविद्यालय में विगत कई वर्षों से भ्रष्टाचार व घोटाले होते आ रहे हैं, जिस कारण महाविद्यालय में विभिन्न अनियमितताएं व्याप्त हैं।
विद्यार्थी परिषद ने मांग उठाई है कि छात्रवृति घोटाले का आरोप जिन प्राचार्य पर लगा है वो अभी भी चार्ज में हैं। आरोपी प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। कॉलेज से जुड़े सभी बैंक अकाउंट सीज किए जाएं। पूर्व के आय व्यय का मिलान किया जाए तथा छात्रवृत्ति का पैसा यथाशीघ्र छात्रों के बैंक खातों में जमा किया जाए। अभाविप ने चेतावनी दी है यदि एक सप्ताह के अंदर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रिंस तिवारी, कार्तिक चौबे, ध्रुव रावत, सोमेश उपाध्याय समेत कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Source link