Betul gets state level honour in TB free campaign | बैतूल को टीबी मुक्त अभियान में राज्यस्तरीय सम्मान: भोपाल में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, 219 पंचायतों में चला अभियान – Betul News

राजभवन में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
बैतूल जिले को टीबी मुक्त पंचायत अभियान में बेहतर काम के लिए राज्यस्तरीय सम्मान मिला है। यह सम्मान भोपाल के राजभवन स्थित सांदीपनि सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।
.
कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बैतूल को ‘उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान’ प्रदान किया।
219 ग्राम पंचायतों में चला अभियान
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने जिले की 219 पंचायतों में टीबी मुक्त पंचायत अभियान चलाया। इस प्रयास के अच्छे नतीजे सामने आए। सम्मान समारोह में बैतूल की ओर से सीईओ अक्षत जैन, सीएमएचओ डॉ. राजेश परिहार, जिला क्षय अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय और समन्वयक अजय नागले ने पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अभियान और सम्मान से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जागरूकता बढ़ी है। अन्य जिलों के लिए भी यह प्रयास एक उदाहरण बन सकता है।
Source link