मध्यप्रदेश

After the operation, the patient went out to smoke a bidi and was crushed by a truck | ऑपरेशन के बाद बीड़ी पीने निकला मरीज, ट्रक ने कुचला: पत्नी बोली- बिना बताए गए, भीड़ देखकर हादसे का पता चला; ड्राइवर गिरफ्तार – Mandsaur News

चंपालाल आंख का ऑपरेशन करवाने दोपहर को लाभ मुनि चिकित्सालय पहुंचे थे।

मंदसौर के लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय में आंख का ऑपरेशन कराने आए एक बुजुर्ग मंगलवार रात ट्रक की चपेट में आ गए। घटना के समय वे बिना किसी को बताए बीड़ी पीने बाहर निकले थे।

.

घायल चंपालाल कीर (55) की पत्नी गुड्डी बाई ने बताया कि रात 9 बजे ऑपरेशन के बाद पति ने खाना खाया और फिर बिना कुछ बताए अस्पताल से बाहर चले गए। जब वो काफी देर तक नहीं लौटे तो मैं उन्हें खोजने बाहर निकली। अस्पताल के सामने एक्सीडेंट की भीड़ देखी, लेकिन तब तक घायल को अस्पताल ले जाया जा चुका था,” गुड्डी बाई ने बताया।

गंभीर हालत में रतलाम मेडिकल कॉलेज किया रेफर

अस्पताल पहुंचकर पता चला ये तो मेरे पति हैं पति के न मिलने पर गुड्डी बाई ने अस्पताल के गार्ड को सूचना दी। गार्ड की मदद से वे जिला चिकित्सालय पहुंचीं, जहां पता चला कि एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति उनके पति ही थे।

ट्रक जब्त कर ड्राइवर को भेजा जेल थाना नई आबादी पुलिस के अनुसार घटना में शामिल ट्रक (MP 43 H 2119) को जब्त कर लिया गया है और चालक महबूब को गिरफ्तार कर लिया गया है। गंभीर चोटों के कारण चंपालाल को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

इसी ट्रक की चपेट में आए थे चंपालाल।

इसी ट्रक की चपेट में आए थे चंपालाल।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!