Indore airport is infested with mosquitoes | सफाई पर सवाल: इंदौर एयरपोर्ट में मच्छरों का प्रकोप: 10 दिन में दूसरी बार शिकायत, देश के टॉप एयरपोर्ट में चौथे नंबर पर – Indore News

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सफाई व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल मच्छरों से परेशान एक यात्री ने यहां प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया है। बीते 10 दिनों में यह दूसरी बार है, जब मच्छरों से परेशान होकर यात्री ने ट्व
.
जानकारी के अनुसार यात्री योगेश पांडे ने लिखा है कि मुझे शेयर करते हुए काफी बुरा लग रहा है, लेकिन यहां पर गेट नंबर 7 पर काफी मच्छर हैं। इसके बाद प्रबंधन ने माफी मांग ली। हालांकि प्रबंधन ने तत्काल साफ सफाई करने वाली एजेंसी से कह कर पूरे एयरपोर्ट पर पेस्ट कंट्रोल कराया।
प्रबंधन का कहना है कि एयरपोर्ट पर समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल होता रहता है। उल्लेखनीय है कि इसी महीने आई देश के टॉप एयरपोर्ट की पहली तिमाही की एएसक्यू सर्वे रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट को दो पायदान का नुकसान उठाना पड़ा था, जिसमें सफाई व्यवस्था में ही नंबर कम हुए थे और इंदौर एयरपोर्ट चौथे पायदान पर आ गया था, जबकि पिछले साल की आखिरी तिमाही में इंदौर दूसरे पायदान पर था।
10 मई को यात्री नरवीर ने इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन को ट्वीट करते हुए लिखा था कि
आप लोग अपने शहर को साफ कर सकते हों, तो अपने एयरपोर्ट को क्यों साफ नहीं करते हैं। ऐसा लगता है, जैसे यह मच्छरों का घर हो गया है।
यात्री के इस ट्वीट के बाद प्रबंधन ने माफी मांगी है और इस ओर ध्यान देने के लिए कहा है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे वाकये
कुछ माह पहले एक यात्री ने एयरपोर्ट पर घूमते चूहे का वीडियो बनाकर डाल दिया था, जिसके बाद प्रबंधन ने पेस्ट कंट्रोल करवा दिया था। एक यात्री ने टर्मिनल में घूमते कबूतर का वीडियो वायरल कर दिया था। कई बार यात्री यहां के बाथरूम में साफ-सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर चुके हैं। टर्मिनल के बाहर आवारा कुत्तों को लेकर भी कई बार शिकायत हो चुकी हैं।
Source link