सीहोर जिले में निरंतर समाज सेवा का कार्य करने वाली टीम संडे का सुकून ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की है। टीम द्वारा एक हजार स्टील की थालियां, चम्मच और गिलास सहित डेढ़ लाख रुपये एकत्र कर बर्तन बैंक बनाया गया है। इस बर्तन बैंक से कार्यक्रमों के दौरान इच्छुक व्यक्तियों को नि:शुल्क बर्तन प्रदान किए जाएंगे, ताकि कार्यक्रमों में डिस्पोजल और प्लास्टिक के उपयोग को रोका जा सके। इस पहल के माध्यम से प्लास्टिक डिस्पोजल उत्पादों का उपयोग कम करके पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है।
शहर में निरंतर समाज सेवा का कार्य कर रही टीम संडे का सुकून अब पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी सक्रिय हो गई है। टीम के सदस्यों द्वारा शहर के वैवाहिक और अन्य समारोहों के दौरान प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए शहर में पहला बर्तन बैंक प्रारंभ किया गया है। टीम के अनुसार, वर्तमान में इस बैंक में एक हजार स्टील की थालियां, चम्मच एवं गिलास हैं, जो कि डेढ़ लाख रुपये की राशि एकत्र कर जुटाए गए हैं। यह सभी बर्तन कार्यक्रमों के दौरान इच्छुक व्यक्तियों को नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: मुस्लिम युवती ने हिंदू को फंसाया, मरने की धमकी देकर की शादी, निकली तीन बच्चों की मां; हैरान कर देगा मामला
कार्यक्रमों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे
कोई भी व्यक्ति अपने या अपने परिजनों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों के अवसरों पर यदि प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहता है, तो वह टीम संडे का सुकून से संपर्क कर इस सुविधा का नि:शुल्क लाभ उठा सकता है। इससे पर्यावरण की रक्षा होगी। इसके लिए टीम के सदस्य अजय राठौर से मोबाइल नंबर 8319971833 पर संपर्क कर बर्तन प्राप्त किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि टीम द्वारा जिला चिकित्सालय में जरूरतमंदों को प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन, गौमाता को नियमित गौ-ग्रास, चलित शीतल जल प्याऊ और नि:शुल्क शव वाहन सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
लगातार सामाजिक कार्यों में लगी है टीम
शहर के जागरूक एवं समाज सेवा में सक्रिय युवाओं का संगठन टीम संडे का सुकून बीते कुछ वर्षों से लगातार समाज सेवा एवं सामाजिक कार्यों में संलग्न है। टीम द्वारा शहर हित में कई अनुकरणीय कार्य किए गए हैं। इन कार्यों में सैकड़ाखेड़ी मार्ग पर नि:शुल्क ताड़ के पेड़ों का रोपण, शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर बड़े आकार के गमले रखकर उनमें छायादार पेड़ों का रोपण, शहर के चयनित स्थानों पर सेल्फी पॉइंट, अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए नि:शुल्क भोजन वितरण, और धार्मिक आयोजनों के दौरान नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करना शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: साध्वी लक्ष्मी और उनके भाई की जमानत रद्द, HC ने कहा- गुमराह किया, लटकी गिरफ्तारी की तलवार
तीन बार मिल चुका है सम्मान
टीम के इन कार्यों के लिए लगातार तीन वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा टीम सदस्यों का सम्मान किया गया है। वहीं, दो वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा टाउनहॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टीम को सम्मानित भी किया गया था।