भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच इस बॉलीवुड हीरोइन को तुर्की से मिला 35 लाख का ऑफर, बोलीं, ‘पैसा देश की इज्जत और गर्व..’

Last Updated:
बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने हाल ही में भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की जाने से इनकार कर दिया है. अभिनेत्री ने कहा, देश की पीठ में छुरा घोंपना और पर्यटन एक साथ नहीं हो सकते.
हाइलाइट्स
- अभिनेत्री पायल घोष ने टर्की जाने से किया इनकार
- अभिनेत्री ने बताया, उन्हें अच्छा ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने यात्रा कैंसिल कर दी
- पायल ने कहा, ‘पैसा देश की इज्जत और गर्व से ऊपर नहीं हो सकता.’
नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच अब भी तनाव जारी है. चूंकि तुर्की पाकिस्तान का समर्थन है, इसलिए कई बारतवासी अब वहां का भी विरोध कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने अपनी तुर्की यात्रा को रद्द करने के कारणों का खुलासा किया. उन्होंने एक बातचीत में कहा कि पीठ में छुरा घोंपना और पर्यटन एक साथ नहीं हो सकते. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. इसके बाद तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया था और इसी वजह से भारतीयों में तुर्की के प्रति नाराजगी है.
पीएम मोदी के बयान पर पायल घोष की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान में जिसमें उन्होंने कहा था ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते’ को लेकर पायल ने कहा कि पीठ में छुरा घोंपना और पर्यटन एक साथ नहीं हो सकते. उन्होंने बताया कि उन्हें 30 लाख रुपये का अच्छा ऑफर मिला था, फिर भी उन्होंने तुर्की जाने से साफ इन्कार कर दिया. बातचीत में पायल घोष ने कहा, ‘पैसा देश की इज्जत और गर्व से ऊपर नहीं हो सकता. मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं, फिर एक एक्ट्रेस या आर्टिस्ट. जैसे हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, वैसे ही पीठ में छुरा घोंपना और टूरिस्ट विजिट्स और एंटरटेनमेंट एक साथ नहीं हो सकता.’
तुर्की और पाकिस्तान पर पायल घोष का रिएक्शन
पायल घोष ने कहा, ‘अगर तुर्की ने ऐसे अहम वक्त में पाकिस्तान का साथ चुना, तो वे हम भारतीयों से या हमारे टूरिज्म से कमाई की उम्मीद नहीं कर सकते, चाहे वो सेलिब्रिटी के रूप में हो या आम पर्यटक के तौर पर. मैं अपने फैसले को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हूं, इसलिए मैंने तुर्की जाने का प्लान रद्द कर दिया. भगवान की कृपा से मुझे जो चाहिए, वह सब मिला है. मैं पैसे के लिए अपने देश को कभी पीछे नहीं रख सकती. जय हिंद!’