Minor suffering from stomach ache turns out to be pregnant | पेट दर्द से परेशान नाबालिग निकली गर्भवती: 17 वर्षीय लड़की ने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया, जांच में जुटी पुलिस – Shivpuri News

शिवपुरी जिला अस्पताल में बुधवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती 17 वर्षीय नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया। देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग को परिजन पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल लाए थे। कैजुअल्टी में भर्त
.
सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव ने बताया कि दोनों का उपचार जारी है। देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव के अनुसार, महिला पुलिस अधिकारी को मौके पर भेजा गया। नाबालिग अभी अचेत अवस्था में है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग के होश में आने के बाद विस्तृत बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला पुलिस अधिकारी को नाबालिग की निगरानी में तैनात किया गया है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नाबालिग गर्भवती कैसे हुई और कौन इसके लिए जिम्मेदार है। मामले की जांच की जा रही है।
Source link