Congress protests against the FIR lodged against Jeetu Patwari | जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर को लेकर कांग्रेस का विरोध: छतरपुर जिला कमेटी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, कहा- राजनीति से प्रेरित है मामला – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक और एसपी को ज्ञापन सौंपा। इसमें अशोकनगर जिले के मुंगावली थाने में जीतू पटवारी पर दर्ज FIR को राजनीति से प्रेरित और झूठा बताया गया।
.
कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजीव भवन से नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सीएसपी अमन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवादल के सदस्य भी शामिल रहे।
FIR को बताया राजनीति से प्रेरित ज्ञापन में कहा गया कि 27 जून को दर्ज FIR में लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। 25 जून को जीतू पटवारी ने पीड़ित महिलाओं से मिलकर ज्ञापन दिया था, लेकिन अगले ही दिन उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई। वायरल वीडियो से साफ है कि वे मौके पर मौजूद नहीं थे।
कांग्रेस ने FIR के खिलाफ में ज्ञापन सौंपा।
जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई पर उठाए सवाल ज्ञापन में लिखा गया है कि इस तरह की झूठी कार्रवाई से प्रशासन पर आम जनता का विश्वास कमजोर होता है। FIR को तत्काल निरस्त कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। दोषियों पर भी कार्रवाई की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष बोले- सत्ताधारी दल के दबाव में दर्ज कराई गई FIR जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र (महाप्रसाद) पटेल ने कहा कि जीतू पटवारी ने पीड़िता के पक्ष में आवाज उठाई थी। इसी कारण बौखलाकर सत्तारूढ़ दल के दबाव में FIR दर्ज कराई गई। पीड़िता ने न तो शिकायत की और न ही जीतू पटवारी का नाम लिया, इसलिए FIR पूरी तरह मनगढ़ंत है।
Source link