PM Modi Ghana Visit: अफ्रीका में बजा भारत का डंका… घाना पहुंचे पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी, गूंजी हरे रामा हरे कृष्ण धुन

Last Updated:
घाना पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. यह घाना की भारत के प्रति गहरी कद्र को दर्शाता है. हवा में हरे रामा हरे कृष्ण की आध्यात्मिक धुन गूंजी.
घाना में प्रधानमंत्री मोदी का ग्रैंड वेलकम हुआ.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी का घाना में भव्य स्वागत, हरे रामा धुन ने भारत का डंका बजा.
- भारत-अफ्रीका संबंधों को नई ऊंचाई, द्विपक्षीय व्यापार पर रहेगा पीएम का जोर.
- 30 साल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री घाना के दौरे पर गया.
अक्रा में पीएम मोदी के होटल पहुंचने पर एक भावनात्मक क्षण देखने को मिला, जब स्थानीय बच्चों के एक समूह ने हरे रामा हरे कृष्णा की धुन गाकर उनका स्वागत किया. भारतीय प्रवासी समुदाय के लोग पीएम मोदी के स्वागत में परंपरागत ड्रेस में पहुंचे थे. वे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.
पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, अक्रा, घाना में भारतीय समुदाय द्वारा दिखाए गए अद्भुत स्नेह से अभिभूत हूं. साथ मिलकर चलने की भावना और हमारी गहरी सांस्कृतिक जुड़ाव वास्तव में प्रेरणादायक है.
चीन की छाया में भारत का आत्मविश्वास
यह दौरा उस समय हो रहा है जब चीन अफ्रीका में अपना कूटनीतिक और आर्थिक प्रभाव बढ़ाने की कोशिशों में लगा है. बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जरिए चीन कई अफ्रीकी देशों को बुनियादी ढांचे के बड़े निवेश और कर्ज़ के जाल में फंसा चुका है. इसके मुकाबले, भारत साझेदारी, क्षमता निर्माण और सांस्कृतिक जुड़ाव के रास्ते पर चलते हुए आगे बढ़ रहा है. घाना में मोदी का भव्य स्वागत बताता है कि भारत की रणनीति को अफ्रीकी देश अधिक विश्वसनीय और सम्मानजनक विकल्प मानते हैं.
PM Narendra Modi tweets, “Gladdened by the incredible warmth shown by the Indian community here in Accra, Ghana. The spirit of togetherness and the deep cultural linkages are truly wonderful.”
Source link