वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकला 19 साल का पायलट, आसमान में कर बैठा यह बड़ी गलती, सपना पूरा होने से पहले अरेस्ट | 19-year-old pilot set out to make a world record made big mistake in sky got arrested

Last Updated:
Aviation News: 19 साल के पायलट एथन गुओ ने सात महाद्वीपों में अकेले उड़ान भरने का सपना देखा था, लेकिन अंटार्कटिका में बिना अनुमति लैंडिंग करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अब उन पर मुकदमा चल रहा है.
हाइलाइट्स
- 19 साल के पायलट एथन गुओ अंटार्कटिका में गिरफ्तार.
- एथन गुओ ने बिना अनुमति लैंडिंग की.
- उन पर मुकदमा चल रहा है, अगली सुनवाई 11 अगस्त को.
रिपोर्ट्स के अनुसार, महज 17 साल की उम्र में पायलट लाइसेंस हासिल करने वाले एथन गुओ ने सितंबर 2024 में अपना सफर शुरू किया था. वह अपने सिंगल-इंजन सेसना 182Q एयरक्राफ्ट के साथ वर्ल्ड टूर निकले थे. उन्होंने उत्तर-दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीपों में सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की थी. अब उनके सामने आखिरी चुनौती के तौर पर दुनिया का सबसे दुर्गम अंटार्कटिका क्षेत्र था. 28 जून, 2025 को गुओ ने चिली के दक्षिणी शहर पुंटा अरेनास के कार्लोस इबानेज डेल कैंपो एयरपोर्ट से उड़ान भरी. उनका फ्लाइट प्लान पुंटा अरेनास के ऊपर से उड़ान भरकर वापस लौटना था.
एथन गुओ पर आरोप है कि उन्होंने बिना किसी सूचना के अपना रास्ता बदल दिया और अंटार्कटिका के किंग जॉर्ज आइलैंड पर स्थित टेनिएंटे रोडोल्फो मार्श बेस पर उतर गए. यह इलाका चिली के अंतर्गत आता है और यहां बिना अनुमति लैंडिंग करना गंभीर अपराध माना जाता है. चिली के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, एथन गुओ ने न केवल फर्जी फ्लाइट प्लान जमा किया, बल्कि अंटार्कटिक संधि और कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय नियमों का भी उल्लंघन किया है.
आरोप है कि उन्होंने अपनी इस हरकत से एयर ट्रैफिक की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया और इमरजेंसी सर्च प्रोटोकॉल को भी एक्टिव कर दिया. वहीं, इस घटना को लेकर एथन का दावा है कि फ्लाइट के दौरान सामने आई कुछ मुश्किलों के चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा. एथन गुओ को मंशा छिपाने के आरोप में किंग जॉर्ज आइलैंड पर हिरासत में लिया गया है. चिली के एरोनॉटिक्स कोड के तहत उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है, जिसमें कैद के साथ जुर्माने का प्रावधान है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 11 अगस्त, 2025 को निर्धारित है.
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें
Source link