देश/विदेश

बांग्लादेश: शेख हसीना पर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आरोप.

Last Updated:

Sheikh Hasina News: शेख हसीना पर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश देने का आरोप है. बीबीसी ने ऑडियो लीक की पुष्टि की है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 1400 से अधिक लोग मारे गए थे. शेख हसीना अब भारत में रह रही …और पढ़ें

शेख हसीना अभी भारत में हैं..(फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • बीबीसी ने शेख हसीना के ऑडियो लीक की पुष्टि की है
  • संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे
  • शेख हसीना अब भारत में रह रही हैं
Sheikh Hasina News: बांग्लादेश में क्या शेख हसीना ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलवाई थीं? क्या उन्होंने ही गोली चलाने का आदेश दिया था? अब एक ऑडियो लीक से बड़ा खुलासा हुआ है. बीबीसी ने इस लीक ऑडियो की रिकॉर्डिंग को सत्यापित किया है. ऑडियो रिकॉर्डिंग में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का पिछले साल छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों पर की गई घातक कार्रवाई से संबंध बताया गया है

ऑडियो रिकॉर्डिंग में शेख हसीना कथित तौर पर एक सीनियर अधिकारी को प्रदर्शनकारियों पर घातक बल प्रयोग करने का निर्देश देते हुए सुनाई दे रही हैं. वे कह रही हैं कि सुरक्षाकर्मियों को ‘जहां भी वे (प्रदर्शनकारी) मिलें, गोली मार देनी चाहिए.’

कब दिया गया था यह आदेश?

यह आदेश कथित तौर पर 18 जुलाई 2024 को दिया गया था, जब शेख हसीना अपने आधिकारिक निवास ढाका स्थित गणभवन में थीं. कुछ घंटों बाद शेख हसीना के आदेश पर अधिकारियों ने राजधानी में सैन्य-ग्रेड हथियारों का उपयोग किया. बीबीसी ने दस्तावेजों की समीक्षा के बाद यह दावा किया है.

कब हुए प्रदर्शन?

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि नौकरियों में विवादास्पद कोटा नीति के विरोध में भड़के प्रदर्शनों के दौरान 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे. बांग्लादेश में हिंसा जुलाई और अगस्त 2024 तक जारी रही. इन घटनाओं के कारण शेख हसीना की अवामी लीग सरकार का पतन हो गया. वह 5 अगस्त 2024 को देश छोड़कर चली गईं और तब से भारत में रह रही हैं.

बांग्लादेश ने भेजा प्रत्यर्पण अनुरोध

बांग्लादेशी सरकार ने शेख हसीना के औपचारिक प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा है. शेख हसीना अब बांग्लादेश के एक विशेष न्यायाधिकरण में आरोपों का सामना कर रही हैं, जहां अभियोजक इस मामले में ऑडियो को प्राथमिक साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करने का इरादा रखते हैं. उन पर अशांति के दौरान सामूहिक हिंसा का आदेश देने का आरोप है.

शेख हसीना ने क्या कहा?

देश छोड़ने के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में शेख हसीना ने किसी भी बल प्रयोग के लिए आदेश देने से इनकार किया था. फिर भी लीक ऑडियो को जांचकर्ताओं की ओर से कार्रवाई में उनकी सीधी भागीदारी स्थापित करने में अहम माना जा रहा है. अवामी लीग के प्रवक्ता ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऑडियो में कोई अवैध आदेश या अनुपातहीन कार्रवाई नहीं है.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें

homeworld

क्या शेख हसीना ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश दिया? हो गया खुलासा


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!