मध्यप्रदेश

Despite the shop being sealed, wheat was delivered at night | दुकान सील होने के बावजूद रात में पहुंचाया गेहूं: दतिया के गोदाम में गड़बड़ी मिलने पर संचालक के खिलाफ FIR दर्ज – datia News


दतिया जिले के भांडेर कस्बे में वार्ड 11 और 15 की शासकीय उचित मूल्य दुकान में गड़बड़ी मिलने पर दुकान संचालक शहवाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दुकान सील होने के बावजूद रात में गेहूं पहुंचाया गया और जांच में स्टॉक में भी अनियमितताएं पाई गईं।

.

9 जुलाई को कलेक्टर के आदेश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश जाटव ने दुकान की जांच की थी। दुकान बंद मिलने पर उसे सील कर दिया गया था। लेकिन अगले दिन दोबारा जांच में दुकान का अंदरूनी गेट टूटा मिला और वहां मौजूद व्यक्ति ने बताया कि रात 9:30 बजे हंसापुर से 3 क्विंटल गेहूं दुकान में लाया गया।

स्टॉक में भारी गड़बड़ी, रिकॉर्ड भी गायब दुकान के स्टॉक की POS मशीन व पोर्टल से तुलना की गई तो गेहूं 14 क्विंटल अधिक और चावल 18.60 क्विंटल कम मिला। नमक और शक्कर का स्टॉक मेल खाता पाया गया। लेकिन स्टॉक रजिस्टर, वितरण पंजी और अन्य आवश्यक दस्तावेज मौके पर नहीं मिले।

संचालक ने दिया ऑनलाइन सिस्टम का हवाला दुकान संचालक शहवाज खान ने बताया कि वह 2008 से दुकान चला रहा है और 598 कार्डधारकों में से 487 को राशन बांट चुका है। उसका कहना था कि पूरा सिस्टम ऑनलाइन होने के कारण पंजी नहीं रखता, लेकिन मौके पर मिली गड़बड़ियां बयान से मेल नहीं खा रहीं।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शहवाज खान के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!