Balasore Student Case: छात्रा की हालत देख फट पड़ा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कलेजा, AIIMS को बेस्ट इलाज देने के लिए कहा

Last Updated:
Balasore Student News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बालासोर कॉलेज की आत्मदाह करने वाली छात्रा से एम्स भुवनेश्वर में मुलाकात की. राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने घटना पर रिपोर्ट मांगी. आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर …और पढ़ें
पीड़ित छात्रा से मिलने एम्स भुवनेश्वर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.
हाइलाइट्स
- राष्ट्रपति मुर्मू ने पीड़िता से एम्स भुवनेश्वर में मुलाकात की.
- राज्यपाल ने घटना पर रिपोर्ट मांगी और आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार.
- छात्रा का एम्स भुवनेश्वर में उन्नत तकनीक से इलाज हो रहा है.
एम्स, भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ आशुतोष बिस्वास ने भी राष्ट्रपति के आने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ने पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और हमें सर्वोत्तम उपचार देने को कहा. हम सर्वोत्तम उपचार दे रहे हैं… हमारे पास उन्नत तकनीक है …”
दूसरी ओर, ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने सोमवार को राज्य सरकार से 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा के आत्मदाह का प्रयास करने और स्थिति से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में रिपोर्ट मांगी. कंभमपति ने यह कदम ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक द्वारा राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करने के एक दिन बाद उठाया है. 12 जुलाई को बालासोर में फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज के परिसर में द्वितीय वर्ष की एकीकृत बीएड छात्रा ने आत्मदाह का प्रयास किया था.
#WATCH | Odisha | Balasore student self-immolation case: President Droupadi Murmu visits AIIMS Bhubaneswar to meet the victim student. pic.twitter.com/T7Mag15ujc