मध्यप्रदेश

Bus Full Of 50 Women Workers Collided With A Truck Coming From The Front – Khandwa News

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बालसमुंद के समीप सोमवार शाम मजदूरों से भरी बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि, टक्कर के बाद बस पलटी खा गई, और ट्रक का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों के अनुसार हादसे के समय बस में 50 से अधिक महिला श्रमिक सवार थीं, जिनमे से 40 महिलाएं हादसे में घायल हुई हैं। घायलों को कसरावद अस्पताल लाया गया, जहां से करीब 23 महिलाओं की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

राहगीरों ने घायलों को निकाला बस से बाहर

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी 09 एफए 4373 की ट्रक क्रमांक आरजे 17 जीए 5477 से भिड़ंत हो गई। बस में सवार महिला श्रमिक भीलगांव में संचालित हो रही महिमा फैक्ट्री में नौकरी कर घर वापस लौट रही थीं। इन घायल महिलाओं ने बताया कि हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसरावद तक लाया गया।

ये भी पढ़ें- खौफनाक: दो करोड़ के लिए यूट्यूब देखकर रची साजिश, खुद को मरा साबित करने युवक को जिंदा जलाया, ऐसा था पूरा प्लान

23 घायलों को जिला अस्पताल में किया रेफर

इधर जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बस हादसे में घायल भागु महेष निवासी बालसमुंद, हरिओम पटेल निवासी बलकवाड़ा, निर्मला नरेंद्र निवासी बालसमुंद, बीना महेश निवासी रुपखेड़ा, रीना संजय निवासी कठोरा, भारती अजय निवासी बालसमुंद, सावित्री दिलीप निवासी कठोरा, सीमा दयाराम निवासी रूपखेड़ा सहित कई महिला मजदूर घायल हुई हैं। एक के बाद एक इन घायलों के पहुंचने पर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि मौजूद चिकित्सकों सहित स्टाफ ने मरीजों के पहुंचते ही ओपीडी में ही उपचार शुरू करते हुए घायलों को बड़ी राहत देने का प्रयास किया। वहीं देर शाम तक कसरावद से आए लगभग 23 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था, जिनका फिलहाल उपचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- होटल से लौटते समय तेज रफ्तार कार ने वेटर को कुचला, 6 माह की बेटी अनाथ हुई

40 घायलों में से कई गंभीर घायलों को किया रेफर

अस्पताल में मौजूद डॉक्टर राजकुमारी देवड़ा के अनुसार बालसमुंद के पास एक बस दुर्घटना हुई थी। वहां बस में महिमा फाइबर्स प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी सवार थे और सभी महिला कर्मचारी थे। इस घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसरावद में बस दुर्घटना के 40 घायलों को लाया गया था, जिनमें से कई गंभीर घायलों को जिला अस्पताल खरगोन के लिए रेफर किया गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!