Kanhaiya Kumar Attack Nitish Kumar: बिहार में ऐसा कोई शहर नहीं, जहां गोलियां न चल रही हों… कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार को घेरा, सरकार कोई और चला रहा

कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रभारी कुमार ने बिहार में शिक्षा की स्थिति का उल्लेख करते हुए संवाददाताओं से कहा, “बिहार से एक अजीब घटना सामने आई, जहां (पटना विश्वविद्यालय के) कुछ कॉलेज के प्राचार्यों की नियुक्ति लॉटरी के माध्यम से की गई, जिसके बाद महिला कॉलेज में भी पुरुष प्राचार्य बना दिए गए. इसके बाद कुलपति ने कहा कि बड़े-बड़े लोगों की सिफारिश आती है, इसलिए हमें लॉटरी निकालनी पड़ी.”
कुमार ने कहा, “हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि राज्य में शिक्षा की दुर्दशा को देखते हुए तुरंत उचित कदम उठाए जाएं, अन्यथा युवा इस सरकार को बदलने के लिए तैयार हैं.” बिहार में अपराध की हालिया घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा कोई शहर नहीं है, जहां गोलियां न चल रही हों.
उन्होंने दावा किया, “यह नीतीश कुमार का, सरकार चलाने का तरीका नहीं है. इससे साफ है कि नीतीश कुमार नहीं, बल्कि कोई और सरकार चला रहा है.” कुमार ने कहा, “मैं बिहार के लोगों से कहना चाहता हूं, जिस सरकार को आपकी चिंता न हो, उसकी कुर्सी छीन लीजिए.”
Source link