Allegations of technical glitch in SSC exam | SSC एग्जाम में तकनीकी गड़बड़ी का आरोप: परीक्षार्थी बोले – सिस्टम अटक गए, हंगामा हुआ तो मौके पर पहुंचे NEYU के सदस्य – Indore News

सोमवार को SSC फेज-13 की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। छात्रों का कहना है कि परीक्षा के दौरान करीब 10-15 मिनट तक कंप्यूटर सिस्टम बंद हो गया था। इससे उन्हें पेपर देने में दिक्कत हुई। जब छात्रों ने इसका विरोध किया, तो उ
.
हंगामे की खबर मिलने पर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के सदस्य परीक्षा केंद्र पहुंच गए। NEYU की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य रंजीत किसानवंशी और प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर विश्वनोई मोती तबेला के पास स्थित मालव कन्या विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
परीक्षा के दौरान सिस्टम बंद
छात्रों ने बताया कि परीक्षा शाम 5:30 बजे शुरू हुई और 6:30 बजे तक चलनी थी। लेकिन आखिरी 10-15 मिनट में कंप्यूटर अचानक बंद हो गए। शिकायत करने पर स्टाफ ने कहा कि थोड़ी देर में फिर शुरू हो जाएगा। कुछ देर बाद सिस्टम फिर से चालू हुए, लेकिन इस दौरान छात्रों का समय खराब हो गया।
इस घटना से नाराज परीक्षार्थियों ने विरोध किया। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। कुछ छात्रों को वापस भेज दिया गया, जबकि कई छात्र रात 10:30 बजे तक वहीं डटे रहे।
छात्रों ने मांग की है कि उन्हें हुए नुकसान की भरपाई हो और इस गड़बड़ी की जांच हो। NEYU के सदस्य रंजीत किसानवंशी ने बताया कि वे मंगलवार को इस मामले में अधिकारियों से मिलकर चर्चा करेंगे।
Source link