टीकमगढ़ पुलिस लाइन से निकली नशा मुक्ति जागरूकता रैली:एसपी मंडलोई ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना , प्रतिभागी खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

टीकमगढ़ में पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का समापन हुआ। इस अवसर पर पुलिस लाइन से एक जागरूकता रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी मंडलोई ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों और सामुदायिक क्षेत्रों में जाकर विद्यार्थियों, युवाओं और आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। लोगों को नशा न करने और जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने की शपथ दिलाई गई। अभियान के समापन पर 30 जुलाई को आयोजित रैली शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होकर गुजरी। इस दौरान नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, ट्रैफिक प्रभारी कैलाश पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र छारी, थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव, सूबेदार उत्तम सिंह सहित कोतवाली, देहात थाना और पुलिस लाइन का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा। इसके अतिरिक्त, एसपी मंडलोई ने खेल विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नशा न करने की शपथ दिलाई और उन्हें नशामुक्त समाज की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
Source link