12 year old girl was hit by an air gun bullet | 12 वर्षीय बच्ची को लगी एयर गन की गोली: जिला अस्पताल में भर्ती, घर से सुबह बकरी चराने के लिए निकली थी – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर बमीठा थाना अंतर्गत एक गांव की 12 वर्षीय बच्ची सुबह बकरी चराने के लिए घर से निकली थी। सुबह करीब 11 बजे बच्ची के माता-पिता को जानकारी लगी की बच्ची के सीने में एयर गन की गोली लगी है तुरंत माता-पिता बच्ची के पास पहुंचे और उसे इलाज के बमीठा अस्पताल
.
अंजू पिता सोनेलाल कुशवाहा उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम राजापुरवा की रहने वाली है सुबह 9 बकरी चराने के लिए जंगल गई थी इसके बाद दोपहर में माता-पिता को 11 बजे जानकारी लगी की बच्ची के सीने में गोली लगी है तुरंत माता-पिता बच्ची के पास पहुंचे और उसे उठाकर इलाज के लिए 11.30 बमीठा अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में 12 बजे भर्ती करने के बाद डॉक्टर ने इलाज किया जहां उसके सीने में एक गोली लगी होने की जानकारी दी। अभी बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है। शुक्रवार को एमएलसी के बाद बच्ची का एक्सरे किया जाएगा।
बच्ची की मां हार बाई ने बताया की सुबह मां की लड़की के साथ बकरी चराने के लिए घर से निकली थी दोपहर में गोली लगने की जानकारी लगी जिसे हम लोग उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये है। गोली कैसी लगी अभी हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है।
डॉ नंद किशोर जाटव ने बताया कि आज दोपहर में बमीठा से एक बच्ची रेफर होकर आई थी इसके सीने में छर्रा लगे होने की जानकारी उसके परिजनों ने मुझे दी है। बच्ची का इलाज किया जा रहा है सुबह एक्सरे किया जाएगा इसके बाद सही जानकारी लग पाएगी।
बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है। अभी तक मेरे पास कोई भी रिपोर्ट करने नहीं आया है। अगर ऐसी कोई जानकारी लगती है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Source link