मध्यप्रदेश

Officers and citizens engaged in Save Pond campaign in Neemuch | नीमच में तालाब बचाओ अभियान में जुटे अधिकारी-नागरिक: ग्वालटोली तालाब के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू, नागरिकों ने किया श्रमदान – Neemuch News

कलेक्टर के नेतृत्व में ग्वालटोली तालाब के पुनरुद्धार का काम शुरू, स्थानीय लोगों ने किया श्रमदान

नीमच में जल संवर्धन अभियान के तहत ग्वालटोली तालाब का कायाकल्प शुरू हो गया है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर नगर पालिका और जिला प्रशासन ने यह पहल शुरू की है।

.

शनिवार को तालाब के गहरीकरण कार्य का शुरू हुआ। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों ने श्रमदान कर तालाब परिसर की सफाई की।

नपा अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, जलकल सभापति छाया जायसवाल और एसडीएम संजीव साहू ने कार्यक्रम में भाग लिया।

श्रमदान से तालाब का होगा नवीनीकरण

डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धारवे, पार्षद हरगोविंद दीवान और पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल भी मौजूद रहे।

पर्यावरण मित्र संकल्प संस्था के जगदीश कारपेंटर और नवीन कुमार अग्रवाल ने भी योगदान दिया। नगर पालिका के सीएमओ जमुनालाल पाटीदार के साथ कर्मचारियों ने भी श्रमदान किया।

इंदिरा नगर और ग्वालटोली के निवासियों ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया। एकत्रित कचरे को ट्रैक्टर ट्राली से ट्रेंचिंग ग्राउंड तक पहुंचाया गया। नगर पालिका नीमच अब तालाब के सौंदर्यीकरण पर भी काम करेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!