Leopard And Bear Died In Panna Tiger Reserve In The Last One Week Due To Unknown Disease – Chhatarpur News
पन्ना टाइगर रिजर्व में एक सप्ताह में दो वन्य प्राणियों की मौत के मामले सामने आए। पन्ना बफर की झिन्ना बीट में गुरुवार को मादा तेंदुए की मौत का मामला सामने आया। वहीं शुक्रवार को गंगऊ में भालू की मौत हो गई। दोनों वन्य प्राणियों की मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- तपती धूप में बाघों की मस्ती! दुबरी रेंज में एक साथ दिखे चार वयस्क बाघ, रोमांचक वीडियो वायरल
परिक्षेत्र पन्ना बफर की झिन्न्ना बीट के कक्ष क्रमांक पी-282-283 की सीमा पर वनमार्ग में वन अमले को चार माह की मादा तेंदुआ के मृत होने की सूचना ग्रामीणों से प्राप्त हुई। सूचना पाकर परिक्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की सर्चिग कराई। क्षेत्रीय वनमडल सतना के दल द्वारा भी मौके की सर्चिग की गई। क्षेत्र संचालक एवं अन्य अमले की उपस्थिति में शुक्रवार को वन्यप्राणी चिकित्सक चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता और अजयगढ़ के पशु चिकित्सक डॉ. मोती लाल प्रजापति द्वारा मादा तेंदुए शावक का शव परीक्षण किया गया। परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार किया गया। चिकित्सकों ने तेंदुए के मृत्यु की वजह बीमारी से होना बताया है। वहीं मादा तेंदुए की मौत का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि पन्ना टाइगर रिजर्व के गंगऊ भालू की मौत का मामला सामने आ गया।
ये भी पढ़ें- पत्ती तोड़ने गए तीन ग्रामीणों को हाथियों ने कुचला, इलाके में दहशत, मौके पर पहुंचे अफसर
बता दें कि लगातार दो वन्य प्राणियों की मौत से टाइगर रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। वहीं फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व अंजना सुचिता तुर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही वन्यजीवों के सैम्पल कलेक्ट करके शोध संस्थान केंद्र भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा हालांकि दोनों की मौत बीमारी की वजह से होना प्रतीत हो रहा है।

PTR में तेंदुए और भालू की मौत अज्ञात बीमारी की आशंका..– फोटो : credit

अंजना सुचिता तिर्की (फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व)
Source link