The badger was seen roaming on the roofs of houses | मकानों की छतों पर घूमता नजर आया कबर बिज्जू: सीहोर वन विभाग पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप; रेंजर बोले- जल्द भेजेंगे टीम – Sehore News

छावनी क्षेत्र में बिजली के तारों पर घूम रहा जंगली जानवर।
सीहोर के नगरीय क्षेत्र में कबर बिज्जू नामक जंगली जानवर ने दहशत फैला रखी है। छावनी क्षेत्र में इस जानवर को मकानों की छतों और बिजली लाइनों पर घूमते देखा गया है।
.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये जानवर दिन-रात बिना किसी डर के आबादी में घूम रहा है और इनकी संख्या एक से ज्यादा है।
कब्र खोदकर खाता है लाश कबर बिज्जू को ये नाम इसलिए मिला क्योंकि ये कब्र खोदकर लाश खाता है। नागरिकों ने इस समस्या की सूचना वन विभाग को दी है, लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।
रेंजर ने तत्काल कार्रवाई का दिया आश्वासन वन विभाग के रेंजर राजेश चौहान ने कहा है कि वे जल्द ही अपने कर्मचारियों को मौके पर भेजेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस समस्या से निपटने के लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएंगे।
Source link