Mp News: Police Will Go To Haryana To Investigate Youtuber Jyoti Malhotra’s Ujjain Visit – Amar Ujala Hindi News Live

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पहलगाम हमले के दौरान पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन पता चलने के बाद हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस मामले में उज्जैन पुलिस के होश अब इसलिए उड़ चुके हैं, क्योंकि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के उज्जैन आने के कुछ वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में वह उज्जैन में ट्रेवल करती हुई दिखाई दे रही है।
ज्योति ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ यहां के और भी वीडियो बनाए थे इन वीडियो को बनाने के पीछे ज्योति का मकसद किसी घटना को अंजाम देना तो नहीं था। इसी बात की पूछताछ करने के लिए उज्जैन पुलिस हरियाणा के हिसार पहुंचेगी।
पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि यूट्यूबर ज्योति के उज्जैन आने के दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह एक वीडियो में ट्रेन में बैठकर हिसार से उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने आती है। इस वीडियो में वह हिसार से लेकर उज्जैन तक के हर रेलवे स्टेशन की जानकारी देती है और उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद यहां के ऑटो चालकों से बात भी करती है। वीडियो में वह महाकाल मंदिर के बारे में बात तो करती है, लेकिन मंदिर के कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं किए जाते।
ये भी पढ़ें- बाड़मेर बॉर्डर तक पहुंच गई थी जासूसी के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति, इजाजत ली थी या नहीं?
दूसरा वीडियो इंदौर से उज्जैन, नागदा, मंदसौर होते हुए राजस्थान और फिर दिल्ली तक के सफर कहां है। इस वीडियो में भी ज्योति उज्जैन के बारे में काफी कुछ बताती हुई दिखाई दे रही है। उज्जैन एस पी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यूट्यूबर ज्योति के उज्जैन आने के वीडियो को हम गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि जांच एजेंसियों को शक है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थी। याद रहे की उज्जैन हमेशा हाई अलर्ट पर रहा है इस शहर में महाकालेश्वर मंदिर को उड़ाने की धमकियां मिलने के साथ ही इसे सिमी का गढ़ भी माना जाता है। यही कारण है कि पूरे मामले में यूट्यूबर ज्योति से पूछताछ करने के लिए उज्जैन पुलिस की टीम हिसार हरियाणा जाएगी। श्री शर्मा ने बताया, एसआईटी बनाकर टीम को उज्जैन से हिसार भेजा जाएगा। ये भी पता लगाया जाएगा कि उसने उज्जैन में जो वीडियो बनाए वो किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए और कहां भेजे।
ये भी पढ़ें- ट्रांसफर से टूटे जस्टिस रमण, फेयरवेल में बोले ईश्वर नहीं भूलता, उन्हें दुःख उठाना पड़ेगा
इसीलिए शक के दायरे में है ज्योति
बताया जाता है की युटयुबर ज्योति एक ट्रैवल ब्लॉगर भी है उसने इन दोनों ही वीडियो में ट्रेन और बस के द्वारा उज्जैन और अन्य स्थान पहुंचने की जानकारी तो लोगों तक पहुंचाई, लेकिन इस दौरान वह कहां रुकी किन लोगों से मिली और उसने कौन से वीडियो बनाएं इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। एक ट्रेवल ब्लॉगर होने के बावजूद ज्योति ने उज्जैन के किसी भी धार्मिक स्थल का वीडियो शेयर नहीं किया। इसीलिए भी वह उज्जैन पुलिस की शंका के दायरे में है।
ये भी पढ़ें- जब छत्रियों के साये में ठहरी अहिल्या बाई, इंदौर की 27 दिन की कहानी
उज्जैन के साथ-साथ इंदौर भी गई थी ज्योति
ज्योति के बारे में ये जानकारी भी सामने आई है कि उसने इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का वीडियो बनाया था। जिससे पता चलता है कि ज्योति दो दिन के टूर पर आई थी और उज्जैन और इंदौर में रही। इस बारे में अब पूछताछ के बाद ही सामने आएगा ज्योति कहां-कहां गई किससे-किससे मिली और उसका उद्देश्य क्या था। ज्योति का दोनों शहरों में घूमने का कोई वीडियो सामने नहीं आया है।
हिसार से उज्जैन की यात्रा में ज्योति द्वारा दी है जानकारी
वीडियो में ज्योति हिसार से उज्जैन के बीच आने वाले श्रद्धालुओ का जिक्र कर रही है। वह कह रही है कि बढ़ते श्रद्धालुओं की वजह से इस ट्रेन को शुरू किया गया जो दोपहर 2:10 बजे चलती है और शाम 5:35 बजे उज्जैन पर छोड़ती है. वीडियो में बीच में आने वाले तीर्थ तिरुपति बालाजी, खाटू श्याम व जयपुर जैसे स्टेशन से चढ़ने-उतरने वाले लोगों का जिक्र कर रही है। उज्जैन स्टेशन उतरते ही ज्योति ऑटो रिक्शा चालकों से चर्चा करते हुए दिख रही है।
Source link