A young man died after being hit by an unknown vehicle in Budhni | बुधनी में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत: बाइक में लगी आग, VIDEO; जलती गाड़ी के पास बैठा दिखा मृतक – Sehore News

मोहित चौबे (30) की इलाज के दौरान हुई मौत।
सीहोर के बुधनी में नेशनल हाईवे 69 पर हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मंगलवार को अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस से बुधनी सिविल अस्पताल ले जाय
.
हादसा बगवाड़ा टोल प्लाजा के पास हुआ। घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे एक कार चालक ने हादसे के तुरंत बाद बनाया था। वीडियो में धू-धू कर जलती बाइक और कुछ दूर बैठे घायल मोहित दिखाई दे रहे हैं।
बुधनी के एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान माखननगर बाबई कसेरा मोहल्ला निवासी मोहित चौबे(30) पिता नंदकिशोर चौबे के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई थी।
Source link