फीस माफ़ी एवं महगाई को लेकर जल्द होगा विशाल जन आन्दोलन – मुन्ना तिवारी
छतरपुर – शिवसेना की महगाई एवं फीस माफ़ी को लेकर जिला स्तरीय की बैठक स्थानीय कल्याण धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें शिवसेना के सभी जिला,नगर,एवं युवा सेना,विद्यार्थी सेना के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे शिवसेना जिला प्रवक्ता नीतेश तिवारी ने बताया कि यह बैठक महगाई एवं फीस माफ़ी जैसे मुद्दों को लेकर बुलाई गई थी इस बैठक में शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी के निर्देशन में हुई मुन्ना तिवारी ने कहा है कि शिवसेना द्वारा लगातार फीस माफ़ी को लेकर लगातार ज्ञापन सौपे गए लेकिन आज तक प्रशाशन के कानो में जू तक नहीं रेंगी | देश में लगातार महगाई बढ़ रही है केंद्र सरकार महगाई पर अंकुश लगाने में नकाम है मोदी सरकर यदि महगाई पर अंकुश नहीं लगाने के सक्षम नहीं तो मोदी जी को इस्तीफा दे देना चाहिए | कृष्ण विहारी गुप्ता ने कहा है कि शिवसेना को कमजोर नहीं होने देना है शिवसेना संघठन में लगातार वृद्धि हो रही है इसके सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है और अब स्कूलों और कालेजो के खिलाफ आन्दोलन करना जरुरी हो गया है इसके बाद महगाई का वोरोध किया जायेगा मुन्ना तिवारी ने कहा है शिवसेना जुलाई माह में महगाई के खिलाफ विशाल जन आन्दोलन करेगी और केंद्र सरकार का विरोध करेगी इस बैठक में कई नए पदाधिकारियो की नियुक्ति की गई जिसमे बाबूलाल मस्ताना को जिला संघठन प्रमुख,राजेश पटेल को छतरपुर नगर का नगर प्रभारी,चन्दन बंसल को हरपुरा का शाखा प्रमुख, मोहन जी को पहाड़गाँव का शाखा प्रमुख बनाया गया इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुनील दुबे,अजय साहू,उमाशंकर कुशवाहा,रीकू साहू,प्रमोद श्रीवास,अंकुर नामदेव, राजू चौरसिया,शैलेन्द्र पुरोहित,दीपक लल्ला, रोहित विश्वकर्मा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे |