नार्थ ईस्ट की लड़कियों से रेट पूछने वाले नौगांव के निकले, दिल्ली में वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई एफआईआर
छतरपुर। विगत 18 जुलाई को दिल्ली में हौजखास विलेज के समीप नार्थ ईस्ट की लड़कियों से अभद्रता करते हुए उनके रेट पूछने वाले जिन लोगों का वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वे लोग छतरपुर जिले के नौगांव से ताल्लुक रखते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्वयं संज्ञान लिया था तब जाकर उक्त लोगों के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग थाने में 5 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी। दिल्ली में महिलाओं से छेड़छाड़ और बदमाशी कर उक्त लोग नौगांव लौट चुके हैं। नौगांव से मिली जानकारी के मुताबिक उप्र पूर्व राज्यों की कुछ लड़कियां जब हौजखास विलेज के समीप टैक्सी का इंतजार कर रही थीं इसी दौरान छतरपुर जिले के नौगांव से वैष्णों देवी घूमकर लौटा एक युवाओं का दल यहां पहुंचकर उनसे अभद्रता करता है। इन युवाओं में नौगांव के आबकारी ठेकेदार आशीष शिवहरे उर्फ बबलू, अंकित शिवहरे और विकास शिवहरे सहित दो और लोग शामिल थे। आशीष शिवहरे छतरपुर जिले के ईशानगर, मऊसहानियां और महेबा का सरकारी शराब ठेका चलाता है। अंकित शिवहरे डीजे संचालक है जबकि विकास शिवहरे टेंट हाउस का काम करता है। इनके साथ दो अन्य लोग भी उक्त घटना में शामिल हुए थे। घटना का वीडियो दार्जलिंग की एक लड़की ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इस वीडियो में अभद्रता करने के बाद उक्त लोग लड़कियों से माफी मांगते भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली में महिलाओं की असुरक्षा और नार्थ ईस्ट की लड़कियों के साथ होने वाली अभद्रता पर कई सवाल खड़े हुए थे। दिल्ली महिला आयोग के संज्ञान लेने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। नौगांव पहुंचे इन आरोपियों ने बताया कि उनके खिलाफ गलतफहमी के तहत मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने उप राज्यपाल के यहां शिकायत की जांच का आवेदन भी लगाया है।