जान जोखिम में डाल बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर एयरलिफ्ट हुए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, देखिए जांबाजी का वीडियो…
दतिया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने आज साहस और सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। दतिया जिले में बाढ़ से घिरे इलाके में पहुंचे गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बाढ़ में फंसे सभी 9 लोगों को सकुशल बाहर निकाला और बाद में खुद हेलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट हुए।
Video
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पंचायत भवन में फंसे ग्रामीणों को बचाने गए थे
बताया गया है कि यह घटना दतिया जिले के ग्राम कोटरा की है। डॉ नरोत्तम मिश्रा NDRF की टीम के साथ नाव में बैठकर बाढ़ में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए निकले थे। उनके पास कुछ भोजन और दवाइयां थी, जो बाढ़ में फंसे हुए लोगों के लिए ले गए थे। इसी प्रक्रिया के दौरान डॉ नरोत्तम मिश्रा ग्राम कोटरा के पंचायत भवन में पहुंचे। यह चार महिलाएं एवं पांच पुरुष फंसे हुए थे।
नरोत्तम मिश्रा ने पहले ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर में भेजा
बताया जा रहा है कि डॉ नरोत्तम मिश्रा पंचायत भवन तक सफलतापूर्वक पहुंच गए परंतु उनकी नाव के माध्यम से वापसी संभव नहीं हो पा रही थी। काफी कोशिश के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो वायु सेना की मदद मांगी गई। वायु सेना ने बाढ़ में फंसे हुए सभी 9 लोगों और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को एअरलिफ्ट कराया। उल्लेखनीय है कि जान जोखिम में होने के बावजूद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पहले ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर में भेजा और अंत में खुद आए।