
पन्ना। दुनिया भर में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसे सभी राष्ट्रों में अलग-अलग तरीको तथा परंपराओं के अनुसार मनाया जाता है। और इसी प्रकार पन्ना जिले की नजदीकी आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत पुराना पन्ना के स्थानीय आदिवासी बच्चो द्वारा उन्नत शिखर संघर्ष समिति के सचिव दिनेश कौन्दर के नेतृत्व में फलदार एवं छायादार पौधे रोपकर अथवा पौधारोपण कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। गौरतलब है कि जिले के युवाओं की प्रतिष्ठित संस्था उन्नत शिखर संघर्ष समिति के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये गए प्रयासों से प्रेरित होकर बच्चो को पौधारोपण करने की प्रेरणा मिली, इसी को संज्ञान में लेकर आदिवासी बच्चो द्वारा पौधरोपण कर राष्ट्र के नाम पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य संपदा संरक्षण का संदेश दिया गया।उक्त कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आदिवासी बच्चो के साथ उन्नत शिखर संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।