प्राईवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा गठित जांच टीम ने शुरू की कार्रवाई..

छतरपुर। स्कूल और स्टेशनरी संचालकों की मनमानी के विरूद्ध अब प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है । निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कलेक्टर संदीप जीआर छतरपुर द्वारा गठित टीम ने आज से स्कूलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। आज छतरपुर बीईओ किरण कौशिक के निर्देश पर स्त्रोत समन्वयक केके अग्रिहोत्री, प्राचार्य सविता अग्रवाल और बीएसी आरएन पाठक ने छतरपुर के केयर इंग्लिश स्कूल का निरीक्षण किया, तत्पश्चात क्रिश्चियन इंग्लिश स्कूल पहुंचे जब तक स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी जिससे अभिभावक और बच्चे नहीं मिल सके। केके अग्रिहोत्री ने बताया कि केयर इंग्लिश स्कूल में बच्चों से पूंछा गया तो उन्होंनें खुलकर किताब, स्टेशनरी, फीस के बारे में बताया, स्कूल संचालक से भी जानकारी जुटाई गई लेकिन स्कूल संचालक स्वीकार करने को तैयार नहीं थे कि हमारे यहां कोई मनमानी की जा रही है चूंकि आज पहला दिन था टीम को साप्ताहिक जानकारी प्रस्तुत करना है इसकी विस्तृत जानकारी सोमवार को प्रस्तुत करेंगे, लेकिन यह निश्चित है कि निजी स्कूलों में मनमानी की जा रही है, अभिभावक शिकायत करने में डर रहे हैंं उन्हें भय है कि उनके बच्चों को बाद में स्कूल संचालकों द्वारा परेशान न किया जाए। इसलिए कोई लिखित शिकायत देना नहीं चाहता।


पढें विस्तृत खबर दैनिक अतुल्य भास्कर में …
पढें विस्तृत खबर दैनिक अतुल्य भास्कर में 06 April …

