मध्यप्रदेश
Specific products of every state will be available | हर राज्य के मिल सकेंगे विशिष्ट उत्पाद: यूनिटी मॉल से शिप्रा नदी देख सकेंगे, शिप्रा दर्शन दीर्घा बनेगी – Ujjain News

उज्जैन28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन में प्रदेश का पहला यूनिटी मॉल हरिफाटक मार्ग पर आकार लेने लगा है। जो कि वर्ष 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) द्वारा डेवलप किए जा रहे माॅल में खास बात यह रहेगी कि प्रदेश के सभी जिलों व देश के सभी राज्यों की विशेष सामग्री यहां मिल सकेगी। इसमें शिप्रा दर्शन दीर्घा व मप्र पेवेलियन आदि भी होंगे। हरिफाटक मार्ग पर करीब 3.2 हेक्टेयर क्षेत्रफल है। इसमें से माॅल का निर्माण करीब 5.50 लाख वर्गफीट पर किया जा रहा है।
यूनिटी माॅल में देश के हर राज्य को 900 वर्गफीट की 36 दुकान
Source link