मध्यप्रदेश
The final match of JPL cricket tournament was held in Indore | इंदौर में जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ: इंदौर नगर परवार सोशल ग्रुप की टीम रही विजेता, खिलाड़ियों और सहयोगियों का किया सम्मान – Indore News
राजेश जैन दद्दू.इंदौरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अंतर्गत जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल मैच विजेता टीम का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि विजेता इंदौर नगर परवार सोशल ग्रुप एवं उपविजेता टीम जबलपुर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन ग्रुप टीम रही है। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका फेडरेशन की संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, आदित्य कासलीवाल, अमित कासलीवाल, वितुल अजमेरा ने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ने अटल संकुल खेल