मध्यप्रदेश
A young man was shot in a dispute between two parties | दो पक्षों के विवाद में युवक को लगी गोली: पैर के आर-पार हुई, घायल को ग्वालियर रेफर किया गया – Shivpuri News
शिवपुरी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी जिले के नरवर थाना दुहाई दरवाजे के पास चकरामपुर गांव के रहने बाले एक कुशवाह समाज के युवक में गोली लगने का मामला सामने आया है। जहां दो पक्षों में हुए झगड़े में युवक में गोली मार दी गई। गोली युवक के पैर से आर-पार हो गई। घायल को तत्काल नरवर से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। नरवर थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम चकरामपुर निवासी परमाल (25) पुत्र