मध्यप्रदेश

Schedule of 2023 on the website, could not even decide the process of PG counseling | बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी: वेबसाइट पर 2023 का शेड्यूल, पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया भी तय नहीं कर पाए – Bhopal News


ये ऐसी यूनिवर्सिटी जो समय पर न तो परीक्षा करा पाती है न ही रिजल्ट देती है, अब दाखिले के लिए भी गंभीर नहीं

.

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से ही संबद्ध कॉलेजों में 2 मई से शुरू हो चुकी है दाखिले की प्रक्रिया से ही संबद्ध कॉलेजों में 2 मई से शुरू हो चुकी है दाखिले की प्रक्रिया

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) कहने को राजधानी का सबसे पुरानी और बड़ी यूनिवर्सिटी। यह ऐसी यूनिवर्सिटी भी है जो परीक्षा का टाइम टेबल सही से तैयार नहीं कर पाती। यूजी थर्ड ईयर का टाइम टेबल दो बार संशोधित किया गया । परीक्षा समय पर नहीं करा पाती न ही रिजल्ट समय पर जारी कर पाती है। अब इस यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार एडमिशन के लिए भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं।

विवि के कैंपस में 28 टीचिंग डिपार्टमेंट्स हैं। इनमें 40 पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स संचालित हो रहे हैं। यहां के प्रोफेसर्स और अधिकारी मिलकर अब तक पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रोेसेस निर्धारित कर जारी नहीं सके हैं। शेड्यूल भी जारी नहीं हुआ। हालात ऐसे हैं कि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के होम पेज पर अभी भी वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 में हुई एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। जबकि स्टूडेंट्स को सत्र 2024-25 की गाइडलाइन व शेड्यूल का इंतजार है।

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसके अधिकृत अकाउंट तो है ही नहीं। इसके बावजूद टीचिंग डिपार्टमेंट्स के एचओडी, एडमिशन कमेटी और प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात चिंता नहीं है कि समय पर एडमिशन प्रोसेस शुरू नहीं होने से सीटें खाली रह सकती हैं।

यूनिवर्सिटी द्वारा सभी पीजी कोर्स में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी-2024 के माध्यम से दिए जाने हैं। सीयूईटी-पीजी की मेरिट से एडमिशन दिए जाने के बाद सीट खाली रहती हैं तो अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जा सकेंगे। लेकिन काउंसलिंग प्रोसेस क्या रहेगी? रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे।

दस्तावेजों का सत्यापन कैसे होगा? कितने राउंड में काउंसलिंग होगी? ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब गाइडलाइन और शेड्यूल जारी होने के बाद ही स्टूडेंट्स को मिल सकेंगे। विवि 22 मई से पीजी के लिए प्रोसेस शुरू कर सकता है। वहीं इंदौर के देवी अहिल्या विवि में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

29 मई को सीट आवंटित की जाएंगी

सीयूईटी-पीजी का रिजल्ट घोषित हुए एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। ये रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 13 अप्रैल को घोषित किया जा चुका है। इसके बाद भी ये स्थिति बनी हुई है। बीयू से संबद्ध सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। पहले राउंड की काउंसलिंग के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पीजी में दाखिले के लिए 29 मई को सीट आवंटित की जाएंगी।

3 साल से पीएचडी में प्रवेश नहीं

बीयू तीन साल से पीएचडी में प्रवेश नहीं दे पा रहा है। आखिरी बार वर्ष 2021 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट हुआ था। पीएचडी में प्रवेश कब मिलेगा, इस संबंध में पूछताछ करने स्टूडेंट यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाते रहते हैं, लेकिन काेई सटीक जवाब नहीं मिलता।

विवि के दोनों अधिकारियों का जवाब

एमपी ऑनलाइन के माध्यम से एडमिशन प्रोसेस आयाेजित कराई जानी है। वेबसाइट जल्द अपडेट की जाएगी। –डॉ. आईके मंसूरी, रजिस्ट्रार, बीयू

टीम काम कर रही है। गाइडलाइन और शेड्यूल जल्द जारी होंगे। वेबसाइट भी जल्द अपडेट होगी। – प्रो. एसके जैन, वीसी, बीयू


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!