“_id”:”679da21bafc66cbfa104c179″,”slug”:”rajasthan-police-reached-dhanpuri-of-shahdol-district-fraud-of-lakhs-of-rupees-was-done-in-the-name-of-admission-in-mbbs-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2580339-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shahdol: एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला, जांच करने राजस्थान की पुलिस पहुंची धनपुरी”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
धनपुरी थाने में राजस्थान की पुलिस टीम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर राजस्थान के एक युवक से लाखों रुपए की ठगी हो गई है। ठगी करने वाला युवक शहडोल जिले के धनपुरी का रहने वाला है। पैसा लेने के बाद भी जब युवक ने एमबीबीएस में एडमिशन नहीं कराया तो युवक ने राजस्थान पुलिस से मामले की शिकायत की। जिसकी जांच करने के लिए राजस्थान की पुलिस शहडोल जिले के धनपुरी थाने पहुंची है और मामले की जांच कर रही इस टीम में तीन सदस्य हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार राजस्थान के डोंगरपुर के रहने वाले मुकेश पाटीदार ने राजस्थान की चितरी थाना पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह एमबीबीएस का कोर्स करना चाह रहा था। एडमिशन कराने के लिए धनपुरी के रहने वाले युवक शुभम सिंह से उसका संपर्क हुआ। शुभम सिंह ने मुकेश को बताया कि उसका एडमिशन किर्गिस्तान में हो सकता है।
जिस बात पर धनपुरी निवासी शुभम सिंह ने मुकेश पाटीदार 6 लाख रुपए ले लिए और एडमिशन की तारीख निकालने के बाद भी उसने युवक को गुमराह किया और कहा कि कुछ दिनों के अंदर तुम्हारा एडमिशन हो जाएगा। काफी समय गुजारने के बाद जब युवक का एमबीबीएस में एडमिशन नहीं हुआ तो उसने राजस्थान की चितरी थाना पुलिस से मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान के डोंगरपुर जिले के चितरी थाना पुलिस की 3 सदस्यई टीम धनपुरी थाने पहुंच मामले की जांच कर रही है। धनपुरी पहुंची पुलिस ने बताया कि शुभम सिंह का पता लगाया जा रहा है। सहायक उप निरीक्षक बलभद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 6 लाख की ठगी का है। हमारे पास शिकायत आई है, जिसकी जांच के लिए हमारी टीम यहां पहुंची है और धनपुरी के रहने वाले शुभम सिंह की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर मुकेश पाटीदार से रुपए लिए गए हैं और उसका एडमिशन भी नहीं कराया गया है।