CM सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमर के बीच क्या चल रहा है? क्या कर्नाटक की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है? – karnataka chief minister siddaramaiah deputy cm dk shivakumar what is happening

Agency:पीटीआई
Last Updated:
Karnataka News: कर्नाटक में सियासी सरगर्मी बढ़ा हुआ है. प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलबाजी के बीच डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के एक बयान ने हलचल बढ़ा दी है.
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं.
बेंगलुरु. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के निर्विवाद नेता हैं और किसी को भी उनके नाम का दुरुपयोग करके बयान देने की कोई जरूरत नहीं है. कांग्रेस पार्टी के एक वर्ग का कहना है कि सिद्दारमैया को मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करना चाहिए, जिसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवकुमार ने यह बयान दिया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इस साल के अंत में कर्नाटक में संभावित नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच अगले चुनाव में सत्ता बरकरार रखने के लिए सिद्दारमैया का नेतृत्व पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है.
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को कई मौकों पर छिपा नहीं पाए हैं. शिवकुमार ने कहा, ‘सिद्दारमैया हमारे मुख्यमंत्री हैं, वह हमारे नेता हैं, हम उन्हें सभी चुनावों में चाहते हैं. हम उन्हें जिला पंचायत, तालुक पंचायत, विधानसभा और संसद चुनावों में चाहते हैं. वह हमारे नेता हैं.’ बता दें कि सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच राजनीतिक टकराव की बातें भी समय-समय पर सामने आती रही हैं. हालांकि, दोनों सीनियर लीडर इससे इनकार करते रहे हैं.
शिवकुमार ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने सिद्दारमैया को दो बार मुख्यमंत्री बनाया है. किसी को भी आए दिन उनके नाम का दुरुपयोग करने की कोई जरूरत नहीं है. वह हमारे नेता हैं, कांग्रेस पार्टी के निर्विवाद नेता हैं. वह दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं और अच्छा काम कर रहे हैं. मैं नहीं चाहता कि वह मीडिया (अटकलबाजी) का विषय बनें.’ पार्टी नेताओं के बयानों के बारे में पूछे जाने पर शिवकुमार ने कहा, ‘कोई भ्रम नहीं है. कांग्रेस पार्टी हर दिन हर चीज पर नजर रख रही है.’ सिद्दारमैया मई 2023 से मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले वह 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
Bangalore,Bangalore,Karnataka
February 16, 2025, 18:17 IST
Source link