मध्यप्रदेश
Power cut in Gandhinagar, Saketnagar tomorrow | गांधीनगर, साकेतनगर में कल बिजली कटौती: भोपाल के 60 इलाकों में असर; रायसेन रोड की कॉलोनियों में गुल रहेगी – Bhopal News

राजधानी भोपाल के करीब 80 इलाकों में सोमवार को डेढ़ से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
.
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें गांधीनगर, साकेत नगर, आशाराम चौराहा, गिरधर परिसर, विनीत कुंज, अलकापुरी, शक्तिनगर समेत रायसेन रोड की कई कॉलोनियां शामिल हैं। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से शाम 4 बजे तक यशोदा विहार, विद्या नगर, नारायण नगर एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पटेल नगर डी सेक्टर, रायसेन रोड, एनआईबीडी कैम्पस, वर्धमान, नागपुर हॉस्पिटल, लक्ष्मी हॉस्पिटल, मारुति हॉस्पिटल, अथर्व हॉस्पिटल एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दुर्गा चौक, भोईपुरा, कर्बला, रेतघाट, चार बत्ती चौराहा, मोतिया पार्क, कमला पार्क, हाथीखाना, हमीदिया हॉस्पिटल, बैंड मास्टर चौराहा, लालघाटी, मीसा अपॉर्टमेंट, महापौर चौराहा, इंद्रा विहार, गांधीनगर, हज हाउस, पीपरनेस, आशाराम चौराहा एवं आसपास।
- सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक साकेत नगर, अलकापुरी, शक्तिनगर, दुर्गा मंदिर पहाड़ी एवं आसपास।
- सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट, विनीत कुंज बी सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी, सिंगापुर सिटी कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
- दोपहर 12 से 3 बजे तक नगर निगम ऑफिस फतेहगढ़, सदर मंजिल, मालीपुरा, चिरायु हॉस्पिटल, ओल्ड गेट, ईमामी गेट चौराहा, बादल महल एवं आसपास के इलाके।
- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, रॉयल अपॉर्टमेंट, एमपीईबी कॉलोनी, कलेक्टर ऑफिस एवं आसपास।
Source link