Mangalia’s Singapore railway underpass will remain closed for 5 days | 5 दिन बंद रहेगा मांगलिया का सिंगापुर रेलवे अंडरपास: 25 से ज्यादा टाउनशिप के रहवासियों को अब सात किमी घूमकर जाना पड़ेगा – Indore News

इंदौर के मांगलिया गांव रेलवे स्टेशन के पास सिंगापुर सिटी अंडरपास पर अतिरिक्त नए बाक्स डालने का कार्य चल रहा है। इसके चलते आज से अंडरपास को पांच दिन के लिए बंद रखा जाएगा। मांगलिया के इस अंडरपास के बंद होने से सिंगापुर टाउनशिप और इससे लगी 25 से अधिक ट
.
अंडरपास के बंद होने से रहवासियों को सैटेलाइट कॉलोनी की ओर से 3 किमी तथा मांगलिया की ओर से 7 किमी लंबा घूमकर जाना पड़ेगा। वहीं इसके दोनों तरफ रेलवे क्रासिंग है, यहां पर अब जाम की स्थिति भी बनेगी।
सिंगापुर टाउनशिप सहित 25 से ज्यादा कॉलोनी के लोग वर्षों से अंडरपास के कारण परेशान हैं। मांगलिया और तलावली चांदा के समीप बने चार मीटर चौड़े अंडरपास में हल्की बारिश होते ही पानी भर जाता है, जिससे दो-दो दिन तक रास्ता बंद रहता है। अब रेलवे यहां एक नया अंडरपास बना रहा है, जिसके निर्माण के चलते अब पांच दिन तक अंडरपास पूरी तरह से बंद रहेगा। ऐसे में रहवासियों को या तो तीन किमी दूर सैटेलाइट केलोद हाला होकर लसुडिय़ा की ओर निकलना होगा या फिर सात किमी दूर मांगलिया होते हुए मुख्य रास्ते पर आना होगा।
लेकिन समस्या यह है कि यहां दोनों ओर रेलवे क्रासिंग है, जिससे चलते गेट काफी बंद रहते हैं, जिससे इस यहां जाम की स्थिति भी बनेगी। रहवासी राजेश कुमार ने बताया कि वर्षों से अंडरपास के कारण परेशान हो रहे हैं। बारिश में कई बार यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है। जिससे रहवासियों को आवाजाही में काफी दिक्कत होती है।
अंडरपास संकरा होने से अभी भी आ रही परेशानी
इस टाउनशिप के रहवासी लंबे समय से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि यहां रेलवे पटरी मुख्य मार्ग के बीच होने के कारण उन्हें घूमकर दूसरे रास्ते से मुख्य मार्ग तक जाना होता है। वर्षों की मांग के बाद रेलवे द्वारा जो अंडरपास बनाया गया है वो काफी संकरा है। इस अंडरपास में बारिश के दौरान पानी भर जाता है और ट्रैफिक भी जाम होता है। वैकल्पिक मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ रहता है। जहां दोपहिया वाहन चालकों को निकलने में काफी परेशानी होती है। इसी के चलते रहवासियों ने काफी समय पहले आंदोलन कर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग की थी। जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया, लेकिन प्रोजेक्ट आकार नहीं ले पाया।
बारिश में ऐसी हो जाती है स्थिती।
बारिश होते ही टूट जाता है एक दर्जन कालोनियों का संपर्क
तलावली चांदा वार्ड क्रमांक 35 सिंगापुर टाउनशिप स्थित कॉलोनी में जाने के लिए अंडर ब्रिज बनाया गया है।लेकिन यहां पर बारिश के कारण 6 से 7 फीट पानी भर जाता है, जिस कारण ब्रिटिश पार्क, सिंगापुर ग्रीन व्यू, ज्ञानशीला, सुपर सिटी, सिंगापुर एनएक्स कॉलोनियों का शहर से संपर्क हर बार बारिश में टूट जाता है। रहवासियों का कहना है कि 6-7 साल से यह समस्या आ रही है। संबंधित अधिकारी और विधायक, सांसद, मंत्री सभी से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि अंडर ब्रिज में पानी भरने के बाद यहां से निकले का कोई दूसरा रास्ता नहीं है, ऐसे में या तो पटरी पार कर हम निकलें या फिर ऑफिस से अवकाश लें। बच्चों के स्कूल की तो छुट्टी करनी ही पड़ती है। यदि कोई बीमार हो गया तो उसे पटरी पर से पैदल ले जाना पड़ता है।
Source link