मध्यप्रदेश
4 buses without fitness and permit fined | बिना फिटनेस और परमिट वाली 4 बसों पर जुर्माना: उमरिया में परिवहन विभाग ने 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूला – Umaria News

उमरिया जिले में परिवहन विभाग ने मंगलवार को मानपुर तिराहे पर बसों की जांच अभियान चलाया।
.
इस दौरान चार बसों को बिना वैध दस्तावेजों के संचालन करते पाया गया। एमपी 09 एफए 4533, एमपी 22 पी 0432 और एमपी 53 पी 0635 नंबर की बसों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। एमपी 17 पी 0510 नंबर की बस पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
परिवहन अधिकारी संतोष पाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कुल 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। सभी बसें बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र और परमिट के संचालित की जा रही थीं।
Source link