लापता युवक की लाश बरामद, पैसे लेकर हुआ था गायब, 16 जुलाई से था लापता, डीएनए से होगी पहचान…
छतरपुर। राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ा के जंगल में एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। युवक के शव पर कपड़े मौजूद नहीं है साथ ही लाश पूरी तरह से खराब हो चुकी है। लाश को देखकर युवक की पहचान नहीं हो पा रही है फिर भी ग्राम पनागर के एक परिवार ने शव की पहचान सुनील नामदेव के रूप में की है। सुनील नामदेव पेशे से ड्राईवर था। उक्त 30 वर्षीय युवक छतरपुर में लोहा व्यापारी सुधीर अग्रवाल के यहां ड्राईवरी करता था। 16 जुलाई को वह अपनी पिकअप गाड़ी से राजनगर के एक व्यापारी राज ब्रदर्स से 6 लाख 66 हजार 500 रूपए लेकर वापस आ रहा था लेकिन वह छतरपुर नहीं पहुंचा। 16 जुलाई की ही शाम लोहा व्यापारी सुधीर अग्रवाल और सुनील नामदेव के पिता पनागर निवासी भरतलाल ने बमीठा थाने में इसकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था। शनिवार की शाम ग्राम कोड़ा के लोगों की सूचना के बाद इस युवक का शव जंगल के पास मौजूद एक नाले से बरामद किया गया। पुलिस कराएगी डीएनएराजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि शव लगभग 9 दिनों तक जंगल में पड़ा रहा इसलिए यह पूरी तरह से खराब हो चुका है। शरीर पर कोई भी कपड़ा मौजूद नहीं है। कमर में एक बैल्टनुमा चीज नजर आ रही है जिसको देखकर ही लड़के के परिवार के लोगों ने पहचान का दावा किया है। यह व्यक्ति सुनील है या नहीं यह कह पाना अभी जल्दबाजी होगी। शव का पोस्टमार्टम राजनगर में कराया गया है। डीएनए के लिए भी सेम्पल लिया गया है। माता-पिता के डीएनए से सेम्पल मैच होने के बाद ही युवक की सही शिनाख्त हो सकेगी। फिलहाल इसे हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना कुछ भी मान पाना मुश्किल है।