डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

MP-राजस्थान हाईवे बंद श्योपुर-कोटा और बारां रोड पर कई वाहन फंसे; ग्वालियर में 24 घंटे में 3 इंच बारिश

मध्यप्रदेश श्योपुर जिले में सोमवार रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। यहां पार्वती, कूनो अहेली नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से राजस्थान जाने वाले दो हाईवे बंद हो गया गए हैं। श्योपुर-कोटा, श्योपुर-बारां और श्योपुर-ग्वालियर मार्ग बंद हो गया है। ग्वालियर में भी 3 इंच तक पानी गिर चुका है।

उधर, भोपाल में बीते 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जबकि इंदौर में सिर्फ बूंदाबांदी हुई। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश होने के कारण अब तक प्रदेश में 16 इंच बारिश हो चुकी है। इधर, बुधवार को बंगाल में एक और सिस्टम के बनने से इस सप्ताह लगातार बारिश का दौर चलते रहने की उम्मीद बनी हुई है।

श्योपुर में 3 नदियां पुल के ऊपर से बह रहीं, बड़ौदा कस्बे में घुसा पानी
कूनो नदी कराहल में पुल के ऊपर से बह रही है। इसकी वजह से श्योपुर का ग्वालियर, शिवपुरी से संपर्क कट गया है। अहेली नदी में बाढ़ आ जाने से श्योपुर से बारां राजस्थान का हाईवे बंद हो गया है। पुल पर पानी भर गया है। पार्वती नदी खातोली पुल पर ओवरफ्लो हो गई है। इसकी वजह से श्योपुर- कोटा-राजस्थान का रास्ता बंद हो गया है। खातोली की पार्वती नदी, बड़ौदा की अहेली नदी और वनांचल की कूनो नदी भी उफान पर हैं। तालाब फूट जाने से झिरनिया और पहेला गांव में पानी भर गया है। इससे बड़ौदा कस्बे में पानी घुस गया है। जिले का सबसे बड़ा बांध आवदा डैम में करीब 30 फीट पानी हो गया है।

रतलाम जिले का कोटा पूरा

रतलाम जिले में बीते दो दिनों में हुई झमाझम बारिश होने से जुलाई का बारिश का कोटा पूरा हो गया है। रतलाम जिले में अब तक 18 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। यह सामान्य बारिश से करीब 3.5 इंच ज्यादा है। वहीं जुलाई के महीने में जिले की औसत बारिश 16 इंच से भी 2 इंच अधिक है।

प्रदेश में बारिश की स्थिति

प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा गुना में 5 इंच, ग्वालियर और श्योपुर में तीन इंच, टीकमगढ़ में 2 इंच, पचमढ़ी और भोपाल में एक-एक इंच, सागर, शाजापुर, होशंगाबाद, जबलपुर में करीब आधा-आधा इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, ऐसे में इस सप्ताह पूरे समय बारिश होने के आसार बन रहे हैं। अभी इस तरह रिमझिम बारिश होती रहेगी।

यहां भारी बारिश की चेतावनी

श्योपुर कला, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी और अशोकनगर में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इसके साथ ही राजगढ़, आगर, नीमच, मंदसौर, विदिशा, छतरपुर, बालाघाट, पन्ना, शहडोल और टीकमगढ़ जिलों में भारी बारिश होगी। भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन और चंबल संभागों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!