नाली व सीसी सड़क निर्माण की शिकायत पर जांच किये बगैर किया सरपंच सचिव ने लाखों का भुगतान
छतरपुर, ग्राम बँधीकला के ग्रामीणों का आरोप है कि नाली निर्माण एवं सीसी रोड की सीएम हेल्पलाइन, प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, RES, जनपद सीईओ सभी जगह शिकायत कर चुके हैं l करीब 2 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं हुई अभी तक कोई कार्यवाही l 20लाख रुपए का सीसी रोड एवं 10 लाख रुपए की नाली निर्माण मैं किया भ्रष्टाचार l भ्रष्टाचार के खेल में जनपद सीईओ मजहर अली, उपयंत्री बालकेश चौरसिया, सहायक उपयंत्री पुरुषोत्तम शुक्ला, सचिव चंद्रभान पटेल, एवं सरपंच कोमल भागीरथ अहिरवार, की अहम भूमिका बताई जा रही है । शिकायतकर्ता हरिओम त्रिपाठी अध्यक्ष दीनदयाल अंत्योदय समिति ग्राम पंचायत बंधीकला द्वारा बताया गया है एक दिन जनपद सीईओ मजहर अली एवं सचिव चंद्रभान पटेल का फोन आया कि आप सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत वापस कर ले एवं सचिव का कहना था कि हम नाली का पेमेंट नहीं करेंगे क्योंकि नाली बहुत ही घटिया बनी है ना ही स्टीमेट के आधार पर बनाई गई है जिसका ऑडियो शिकायतकर्ता के पास है जिसमें सचिव चंद्रभान पटेल द्वारा जिले के एक कद्दावर नेता का नाम लिया जा रहा है जो कमीशन का दबाव बना रहा था l अगर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो ऑडियो रिकार्डिंग वायरल करने की बात भी शिकायत कर्ता द्वारा कही जा रही है । नाली एवं सीसी रोड के साथ पीएम आवास में भी घोटाला किया गया है l पीएम आवास में जिनके पास आलीशान मकान, ट्रैक्टर, चार पहिया वाहन एवं शहरों में भी आलीशान मकान हैं जो पूर्ण तरीके से शासन के निर्देश अनुसार आपात्र हैं उनको दिया गया है । पीएम आवास एवं पंचायत के पानी के टैंकर कई महीनों से गायब हैं l