पन्ना: फिर चमकी किसान की किस्मत, उथली खदान में मिला 20 लाख रुपए कीमती (6.47 कैरेट) हीरा
पन्ना में एक ऐसा मामला सामने आया है. यहां पर एक किसान को उसके खेत से 6.47 कैरेट का उत्तम किस्म का हीरा मिला है. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है. इस हीरे को उसने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया। ग्राम जरूआपुर निवासी प्रकाश मजूमदार ने मार्च 2021 में हीरा की खदान जरूआपुर में स्वीकृत कराई थी। उसने अपने मित्र दिलीप एवं एक अन्य को पार्टनर बनाकर खदान लगाई थी। उनकी मेहनत के परिणाम स्वरूप इस उथली खदान में शुक्रवार को हीरा मिला। इस हीरे की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है।
पिछले साल मिले थे 40 लाख के 4 हीरे
बता दें कि इसके पहले भी किसान को 7.44 और 2.50 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिल चुका है. किसान प्रकाश मजूमदार ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष भी खदान लगाई थी। इस खदान में उसके अलावा उसका बड़ा भाई विष्णु मजूमदार, दिलीप मिस्त्री, राम गनेश यादव पार्टनर थे। पिछले वर्ष उन्हें 7.44 कैरेट का हीरा मिला था। यह हीरा 40 लाख में बिका था। इसके अलावा 3 और छोटे छोटे हीरे मिले थे।