पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने गांवों में लिया विकास योजनाओं का जायजा, दिए निर्देश
खजुराहो। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. उमाकांत उमराव ने जनपद पंचायत राजनगर के ग्रामीण इलाकों के दौरे में वहां जारी विकास योजनाओं का जायजा लेकर और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। यहां बता दें कि प्रमुख सचिव डॉ. उमराव छतरपुर जिले के पूर्व कलेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। वे यहां की वस्तुस्थिति से परिचित भी रहे हैं। उन्होंने राजनगर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत नांद के ग्राम किशनपुरा पहुंचकर वहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण और नाडेप टांका का जायजा लिया। हितग्राहियों से शासन की योजनाओं के लाभ और जारी कार्येां के बारे में चर्चा भी की। आदर्श ग्राम डहर्रा पहुंचकर उन्होंने नंदन फलोद्यान का निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत बिला के अंतर्गत कुटने आइलैंड में निर्माणाधीन सीसी रोड का निरीक्षण करके उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने जनपद पंचायत राजनगर के सभागृह में एनआरएम समूह की महिलाओं की बैठक लेकर कई विषयों पर चर्चा की। यहां से पन्नाा जिले के लिए जाते समय प्रमुख सचिव डॉ. उमराव रास्ते में बमीठा ग्राम पंचायत भवन पहुंचे, यहां उन्होंने ग्राम विकास के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह, जपं सीईओ प्रतिपाल सिंह बागरी, बृजेन्द्र तिवारी, बमीठा सरपंच प्रतिनिधि जमाल खान, नांद सरपंच प्रतिनिधि गोलू यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।