नौगांव में चौराहे पर चली गोली, दो घायल, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हिरासत में लिए आरोपी
छतरपुर। शनिवार की रात करीब साढ़े 9 बजे नौगांव के खुशबू बीड़ी चौराहे पर सांची दूध की डेयरी संचालित करने वाले पूर्व विधायक प्रतिनिधि निजाम खान और उनके बेटे जावेद खान पर गोलीबारी का मामला सामने आया है। एक पल्सर पर सवार होकर आए तीन हमलावरों ने गाड़ी रोककर अवैध कट्टे से फायर किया और मौके से फरार हो गए। इस हमले में घायल दोनों पिता-पुत्र जिला अस्पताल लाए गए। हालांकि उन्हें गोली के मामूली छर्रे ही लगे हैं जिससे जान का खतरा नहीं है।
थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि गोली चलने की खबर के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नौगांव की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई थी। आसपास के थानों का बल भी मौके पर पहुंच गया था। अस्पताल में घायलों को उपचार दिलाने के बाद मामले में धारा 307 का मुकदमा कायम किया गया है। इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा। उधर सूत्रों के मुताबिक यह मामला किसी लड़की को परेशान किए जाने से जुड़ा है। मामले में तीन आरोपी पुलिस की हिरासत में आ चुके हैं। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे की सक्रियता से रात को ही स्थिति को तनावपूर्ण होने से बचा लिया गया। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।