Today on Buddha Vaishakh Purnima | बुद्ध वैशाख पूर्णिमा पर आज: नर्मदापुरम में हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी, शाम को होगी महाआरती – narmadapuram (hoshangabad) News
वैशाख माह की बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को हजारों श्रद्धालु नर्मदा में आस्था की डुबकी लगा रहे है। नर्मदा तटों पर अलसुबह 5 बजे से ही भक्त पहुंचना शुरू हो गए। सुबह से ही स्नान, पूजन-पाठ व धार्मिक अनुष्ठान का सिलसिला जारी है। सेठानी घाट सहित सभी
.
मान्यता है कि जो लोग वैशाख माह में दान धर्म नहीं कर पाए हैं। वे इस दिन दान धर्म कर स्नान परंपरा के माध्यम से पुण्य प्राप्त कर सकते हैं। यही कारण है कि गुरुवार को नर्मदा सहित पवित्र नदियों में स्नान कर श्रद्धालु देव दर्शन का लाभ ले रहे। वैशाख मास अपने आप में पूर्ण पवित्र माह माना गया है। वैशाखी पूर्णिमा पर वैशाख मास का समापन भी है। इस दिन स्नान दान की परंपरा है।
पुलिस और होमगार्ड जवान रहे तैनात
नर्मदा तटों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनात है। श्रद्धालुओं को गहरे पानी से रोकने के लिए अनाउंसमेंट हो रहे। जवान भी श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोक रहे है।