सचिन गुप्ता ने सीईओ लवकुशनगर का प्रभार संभाला
छतरपुर। लवकुशनगर के नए सीईओ सचिन गुप्ता ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। मिलीजानकारी के अनुसार उन्होंने लवकुशनगर जनपद में पहुंचकर बकायदा चार्ज लिया और पूरे स्टाफ से व्यक्तिगत मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जनपद में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा और यदि दोषी उपयंत्री और सहायक यंत्री पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ शासन को पत्र लिखा जाएगा। सचिन गुप्ता के पहुंचने से सरपंच सचिवों में एक नई ऊर्जा उत्पन्न हुई है क्योंकि लवकुशनगर में अभी काफी समय से सीईओ का पद रिक्त चल रहा था। अतिरिक्त प्रभार में राजनगर सीईओ प्रतिपाल सिंह बागरी लिए हुए थे जो कि हफ्ते में एक या दो दिन ही जनपद लवकुशनगर आते थे। जिससे सरपंच सचिवों को अपने काम कराने में काफी परेशानी होती थी। लोगों को छोटी छोटी समस्याओं के इधर उधर भटकना पड़ता था। फिलहाल अब जनपद लवकुशनगर में स्थाई सीईओ की व्यवस्था हो गई है।