नवागत एसडीएम राकेश परमार ने संभाला पदभार: तहसील कार्यालय का किया अवलोकन, बैठक लेकर समय सीमा में प्रकरणो को निपटाने के दिये दिशा निर्देश
लवकुशनगर। नवागत एसडीएम राकेश परमार ने लवकुशनगर एसडीएम कार्यालय में पदभार संभाला है। बीते दिनो म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा डिप्टी कलेक्टर राकेश परमार को अलीराजपुर से स्थानांतरण कर छतरपुर भेजा गया था जिसमें कलेक्टर द्वारा एसडीएम राकेश परमार को लवकुशनगर की कमान सौपी गई। एसडीएम पियूष भट्ट को छतरपुर कलेक्टर कार्यालय भेजा गया। नवागत एसडीएम राकेश परमार ने शुक्रवार करीब 10 बजे कार्यालय पहुच कर अपना पदभार संभाला, पदाभार संभालते ही तहसील परिसर का भ्रमण कर जानकारी ली और आर आई, पटवारियो सहित स्टॉफ की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिये। एसडीएम श्री परमार ने तहसीलदार परिसर में स्थित लोक सेवा केन्द्र पहुच कर निरीक्षण और दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान एसडीमए राकेश परमार ने सख्त रवैये में दिशा निर्देश दिये है कि बटवारा, नामांतरण, तरमीम सहित अन्य कार्यो में लेटलतीफी बिल्कुल नही चलेगी, समय सीमा में प्रकरणो को निपटाये अन्यथा की स्थिति कार्यवाही की जायेगी। नवागत एसडीएम ने कोर्ट में बैठकर निर्धारित पेशिायो को भी सुना और लोगो की समस्याओ को सना और निपटाने का भरोसा दिलाया।