Roads turned into swamps due to waterlogging | जल भराव से सड़कें बनी दलदल: फंस रही गाड़ियां तो कहीं स्कूली बच्चों हो रहे परेशान – Panna News
इनदिनों मानसून का प्रभाव समूचे प्रदेश में है। पन्ना में भी शुक्रवार से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। जिससे जगह-जगह से जलभराव की खबरें सामने आ रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे रास्ते दलदल में तब्दील हो चुके हैं। जिससे स्कूल तक पहुंचने में बच्
.
दरअसल पन्ना जिले इस मानसून सीजन अब तक अन्य जिलों की अपेक्षा कम बारिश हो रही है। लेकिन बीते तीन दिन से अच्छी बारिश हो रही है। जिससे पन्ना नगर के पुरषोत्तम की एक कॉलोनी में कच्ची सड़क होने के कारण दलदल में तब्दील हो चुकी है।
यही वजह है कि स्थानीय निवासियों को मोटरसाइकिल निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों से निकलते ही लोगों को कीचड़ से निकलना अब मजबूरी बन गई है। वहीं पुराना पन्ना की बीड़ी कॉलोनी में श्मशान घाट के बगल वाली गली में सड़क होने से जलभराव होता है। यहां भी लोगों काफी परेशानियों का सामना करना होता है।
एस्टीमेंट तैयार कर बनवाने का प्रयास करेंगे
नगरपालिका सीएमओ शशि कपूर गड़पाले ने कहा कि नगर में जिन मोहल्लो में कच्ची सड़कों की वजह से परेशानियों की खबरें सामने आ रही हैं। उन पर जल्द सर्वे करवा कर सड़क निर्माण कार्य के लिए एस्टीमेंट लेकर बनवाने का प्रयास किया जाएगा।
Source link