देश/विदेश

आपको सलाम…’साहब मैंने 15 लाशें लोड कीं…खाना नहीं खाया गया’, रेलवे स्‍टेशन पर मौजूद कुली बोले- 44 साल में ऐसा नहीं देखा – new delhi railway station ndls stampede coolie tells horrible story rpf grp absent latest news

Last Updated:

NDLS Stampede News: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर शनिवार रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घटनास्‍थल पर मौजूद एक कुली ने खौफनाक कहानी सुनाई है.

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. मृतक के शोक संतप्‍त परिजन.

हाइलाइट्स

  • नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ मच गई थी
  • भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्‍य घायल हो गए
  • मौके पर मौजूद एक कुली ने घटनास्‍थल की खौफनाक दास्‍तान सुनाई

नई दिल्‍ली. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ-2025 में शामिल होने और पवित्र संगम में डुबकी लगाने का सौभाग्‍य हासिल करने की चाहत में देश-विदेश से करोड़ों तादाद में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. 50 करोड़ से ज्‍यादा लोग संगम में स्‍नान कर चुके हैं. महाकुंभ मेला में शामिल होने की चाहत में प्रयागराज जाने के लिए शनिवार को देश की राष्‍ट्रीय राजधानी के नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर बड़ी तादाद में लोग जुट गए. रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन के अनाउंसमेंट को लेकर भ्रम की स्थिति होने पर वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्‍य लोग घायल हो गए. भगदड़ के वक्‍त मौके पर मौजूद एक कुली ने रोंगटे खड़े करने वाली खौफनाक दास्‍तान सुनाई. उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने खुद 15 शवों को लोड कर वहां से हटाया था. हालात की भयावहता को बताते हुए उन्‍होंने कहा कि वहां का मंजर ऐसा था कि उनसे रात में खाना तक नहीं खाया जा सका.

भगदड़ के समय नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर मौजूद एक कुली ने मौके की खौफनाक दास्‍तान बयान किया है. उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने खुद 15 लाशें लोड कर वहां से हटाया. प्रत्‍यक्षदर्शी कुली ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, उस वक्‍त वहां पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई नहीं था. बता दें कि रेलवे स्‍टेशनों पर लोगों की सुरक्षा के लिए GRP और RPF के जवान तैनात रहते हैं. ऐसे में प्रत्‍यक्षदर्शी कुली की यह बात काफी गंभीर है. उन्‍होंने आगे बताया कि अचानक एक तरफ से लोग जाने लगे और दूसरी तरफ से लोग आने लगे थे. इसके चलते लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए. इसके बाद उन्‍होंने अन्‍य कुलियों के साथ मिलकर जिधर से लोग आ रहे थे उस रास्‍ते को ब्‍लॉक किया और फिर वहां से लाश निकाली. उन्‍होंने बताया कि 15 लाशें उन्‍होंने खुद लोड कीं और बाकी का उन्‍हें पता नहीं है.

homenation

‘साहब मैंने 15 लाशें लोड कीं…खाना नहीं खाया गया’, कुली ने सुनाई खौफनाक कहानी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!